• भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत 22 नवंबर से होगी।

  • पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है।

कौन बनेगा ख्वाजा का जोड़ीदार? यहां देखें भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग- XI (संभावित)
ऑस्ट्रेलिया (फोटो: ट्विटर)

अपने घर पर  न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया से ऑस्ट्रेलिया में भिड़ने वाली है। पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट ट्रॉफी के लिए भारत के कई खिलाड़ी कंगारू देश में लैंड कर चुके हैं।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज की शुरूआत पर्थ टेस्ट से होगी जो कि 22 से 26 नवंबर तक खेला जाना है। पहले मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 13 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है जिसमें दिग्गज बल्लेबाज, अनुभवी गेंदबाज, और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है। भले ही टेस्ट मैच शुरू होने में अभी ग्यारह दिन का वक्त बचा हुआ है, लेकिन इससे पहले पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए प्लेइंग-XI लगभग तय हो चुकी है।

सबसे पहला सवाल ये था कि डेविड वॉर्नर की रिटायरमेंट की वजह से उस्मान ख्वाजा के साथ ओपन कौन करेगा। इसका जवाब मिल गया है। युवा बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में ओपन करेंगे। इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल ही में भारत-ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 88 रन की पारी खेली थी।

Nathan McSweeney
नाथन मैकस्वीनी (फोटो: ट्विटर)

ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे और चौथे नंबर पर स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ उतर सकते हैं। कंसिस्टेंसी के साथ रन बनाने की वजह से ये कंगारी टीम की बल्लेबाजी यूनिट की रीढ़ माने जाते हैं। पांचवें नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड आएंगे जो मिडिल ऑर्डर में तेजी से रन बटोरने में माहिर हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे और टी20I सीरीज कब हो रही शुरू? यहां देखें शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की हर जानकारी

हेड के बाद स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श नजर आ सकते हैं। चूंकि, पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों को काफी रास आती है, ऐसे में वह बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। जबकि, नंबर-7 और आठ पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस नजर आएंगे। इसके बाद टैलेंडर्स जिनमें मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्पिनर नाथन लियोन शामिल हैं।

पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर, ऑस्ट्रेलिया के पास एक शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है जिसमें कमिंस, स्टार्क, और हेजलवुड जैसे अनुभवी गेंदबाज शामिल हैं। लायन स्पिन विभाग संभालेंगे। बल्लेबाजी में लाबुशेन, स्मिथ और ख्वाजा जैसे तकनीकी बल्लेबाजों के होने से ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत नजर आ रही है।

ये रही संभावित प्लेइंग-XI:

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने यूपी-बिहार के लोगों को किया खुश, प्रमुख त्योहार पर दी शुभकामनाएं

टैग:

श्रेणी:: BGT 2024-25 ऑस्ट्रेलिया

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।