घरेलू क्रिकेट में हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का समापन हुआ है जिसे मुंबई ने मध्यप्रदेश को हराकर जीत लिया। इस टी20 टूर्नामेंट के खत्म होने के तुरंत बाद ही अब 50 ओवर के फॉर्मेट वाले टूर्नामेंट ‘विजय हजारे ट्रॉफी’ की शुरूआत होने वाली है। आज हम आपको बताएंगे इसकी शुरूआत कितने तारीख से होने वाली है और ये कब तक खेला जाएगा। इसके अलावा टूर्नामेंट को लेकर और भी तमाम जानकारी हम आपके साथ शेयर करेंगे।
इस साल भी विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में किया जाएगा। इनमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम जैसे मैदान शामिल हैं। इसके अलावा, कई छोटे और अहम क्रिकेट ग्राउंड्स पर भी मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें वडोदरा का मोती बाग स्टेडियम, विशाखापट्टनम का डॉ. य.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, और अन्य वेन्यू शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी अब बल्लेबाजों के लिए बनेंगे काल! बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच घरेलू टीम में मिली जगह; देखें स्क्वाड
टूर्नामेंट की शुरुआत 21 दिसंबर 2024 को होगी। पहला मुकाबला असम और झारखंड के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच जनवरी तक लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे तो नॉक-आउट राउंड की शुरूआत 9 जनवरी को होगी। फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। पूरे टूर्नामेंट में कुल 135 मैच खेले जाएंगे, जिसमें हर राज्य की टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने की कोशिश करेगी।
किस चैनल पर देख पाएंगे लाईव?
विजय हजारे ट्रॉफी के लाइव टेलिकास्ट की बात करें तो घरेलू टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टिंगं राइट्स जियो के पास है। ऐसे में आप सभी मुकाबलों को जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर फ्री में देख सकेंगे।