इन पांच मौकों पर दिनेश कार्तिक ने यादगार पारियां खेल मनवाया अपना लोहा

1 जून 1985 को जन्मे दिनेश कार्तिक ने 19 वर्ष की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। 

कार्तिक ने सर्वप्रथम वनडे में पर्दापण किया। हालाँकि इस डेब्यू मैच में वह कुछ खास न कर सके और महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। 

बता दें, अभी कार्तिक भी एक्टिव क्रिकेटर हैं और उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है। साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड में कार्तिक टीम इंडिया के हिस्सा भी रहे।

यहाँ उन पाँच मौकों का जिक्र किया है जब कार्तिक ने बल्ले से बेहतरीन पारी खेली:

इस फाइनल मुकाबले में अंतिम 12 गेंदों पर भारत को जीत के लिए 34 रन चाहिए थे। ऐसे में कार्तिक ने 8 गेंदों पर 29 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

1. निदहास ट्रॉफी का फाइनल (2018)

2. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (2010)

2010 में कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का सार्वधिक स्कोर बनाया। इस मैच में उन्होंने 79 रन की पारी खेल 50 ओवरों में भारत को 400 रनों के पार पहुँचाया। 

3. बांग्लादेश के खिलाफ (2007)

साल 2007 में टेस्ट क्रिकेट में कार्तिन ने अपना इकलौता शतक लगाया। बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में कार्तिक ने कुल 129 रन बनाए।

4. वेस्टइंडीज के खिलाफ (2007)

साल 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे मैच में शीर्षक्रम के फ्लॉप होने पर कार्तिक ने बेहतरीन 63 रनो की पारी खेल टीम इंडिया को 189 रन तक पहुँचाया। बता दें, इस मैच को भारतीय टीम ने 20 रन से जीत लिया था।

5. इंग्लैंड के खिलाफ (2007)

ओवल में खेले गए इस टेस्ट मैच के एक पारी में 91 रनों की तूफानी पारी खेल कार्तिक ने टीम इंडिया को 664 रनों तक पहुंचा दिया।

इन 6 भारतीय क्रिकेटरों ने अपने से अलग धर्म वाली महिलाओं से रचाई शादी

अन्य खबर पढ़ें :