• बीसीसीआई के एक अधिकारी ने सरफराज खान को भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के प्रमुख कारणों का खुलासा किया है।

  • पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीजन में सरफराज का बल्ला जमकर आग उगला है।

इस कारण सरफराज खान को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में नहीं किया गया शामिल; हुआ बड़ा खुलासा
इस कारण सरफराज खान को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में नहीं किया गया शामिल (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम की घोषणा की, जिसमें घरेलू क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले सरफराज खान को नजरअंदाज कर दिया गया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर कई सवाल किए जा रहे हैं कि आखिर इतने बेहतरीन प्रदर्शन के
बावजूद सरफराज को टीम में क्यों नहीं शामिल किया गया? इसी बीच सरफराज को भारत के टेस्ट टीम से नहीं जोड़े जाने को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।

गौरतलब है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज ने पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीजन में 2566 रन बनाए हैं। उन्‍होंने 2019/20 सीजन में 928, 2021-22 में 982 रन और 2022-23 सीजन में 656 रन बनाए हैं। सरफराज ने शानदार औसत के साथ ये रन बनाए, लेकिन फिर भी उन्‍हें नजरअंदाज किया गया और महाराष्‍ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ का चयन किया गया। अब इस प्रकरण को लेकर बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि सरफराज के मैदान के बाहर का रवैया और फिटनेस स्‍तर चयन नहीं होने की प्रमुख वजह हैं।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से अपने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर कहा, “गुस्‍से वाले रिएक्‍शन समझ आते हैं, लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि सरफराज को दोबारा नजरअंदाज करने का कारण क्रिकेट से अलग है। ऐसे कई कारण हैं, जिसके कारण सरफराज खान को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।”

अधिकारी ने आगे कहा, “क्‍या चयनकर्ता मूर्ख हैं जो ऐसे खिलाड़ी के नाम पर विचार नहीं करेंगे, जिसने लगातार सीजन में 900 से ज्‍यादा रन बनाए हैं? एक कारण तो उनकी फिटनेस है, जो अंतरराष्‍ट्रीय मानकों के हिसाब से सही नहीं है। सरफराज को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। उन्‍हें वजन घटाना होगा और पतला होकर वापसी करनी होगी। उन्‍हें फिट होना होगा। उन्‍हें पता होना चाहिए कि चयन के लिए सिर्फ बैटिंग फिटनेस काम की नहीं।”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने अंत में कहा “मैदान के अंदर और बाहर सरफराज खान का रवैया बेहतर नहीं है। कुछ चीजें कही हुई, कुछ इशारे या घटनाएं हैं, जिसका लोगों को ध्‍यान है। थोड़ी ज्‍यादा अनुशासनात्‍मक सोच उनके लिए बेहतर रहेगी। उम्‍मीद है कि सरफराज अपने पिता और कोच नौशाद खान के साथ इन पहलुओं पर काम करेंगे।”

बताते चले कि सरफराज ने आईपीएल 2023 के 4 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें वह महज 85.48 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 53 रन बना सके।

टैग:

श्रेणी:: सरफराज खान

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।