भारत और वेस्टइंडीज़ (WI vs IND) के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में टीम इंडिया ने 438 रन बनाए है। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कैरिबियाई टीम ने 1 विकेट खोकर 86 रन बनाए है। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपना डेब्यू किया है। मुकेश को 308 नंबर की कैप दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने थमाई। यह पल मुकेश के लिए बेहद खास रहा क्योंकि इसके पीछे उनका लंबा संघर्ष था, जिसने मुकेश को इस मुकाम तक पहुंचाया। इस बीच मुकेश का एक बेहद इमोशनल वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी मां से डेब्यू कैप लेने के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि मुकेश के लिए यह राह आसान नहीं रही। उन्हें टीम इंडिया तक पहुंचने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले मुकेश के पिता एक ऑटो चालक थे। उसके वाबजूद भी उन्होंने मुकेश के सघर्षों में साथ निभाय और इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की। बता दें, मुकेश के पिता का पिछले साल निधन हो गया था।
अब मुकेश मुकेश को उनकी मेहनत का फल मिला और उन्होंने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मुकेश का अपनी मां से बात करते हुए वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मुकेश और उनकी माँ भोजपुरी में एक दूसरे से बात कर रहे होते हैं। बातचीत के बाद वीडियो में मुकेश कहते है, “मेरी माँ ने मुझे से कहा हमेसा खुश रहो, आगे बढ़ते रहो।”
वीडियो यहाँ देखें:
No Dream Too Small! 🫡
Mukesh Kumar's phone call to his mother after his Test debut is all heart ❤️#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/Sns4SDZmi2
— BCCI (@BCCI) July 21, 2023
वहीं मैच की बात करे तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच के इतिहास का यह 100वां टेस्ट मैच है और इस मुख्य मुकाबले पर टीम इंडिया की नजरें जीत के साथ क्लीन स्वीप पर होगी, तो कैरिबियाई टीम सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी। बताते चले कि भारतीय टीम ने पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया था।