तो इसलिए RCB के लिए अच्छा नहीं खेले थे शिवम दुबे, एबी डीविलियर्स ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा

in आईपीएल/एबी डिविलियर्स
तो इसलिए RCB के लिए अच्छा नहीं खेले थे शिवम दुबे, एबी डीविलियर्स ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा

आईपीएल 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इस सीजन अब तक खेले दोनों मैचों में विरोधियों को धूल चटाया है। भले ही इस साल एमएस धोनी (MS Dhoni) की बजाय रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) CSK की कप्तानी संभाल रहे हैं, लेकिन इससे टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को बिल्कुल नहीं मिली। खास बात यह कि चेन्नई के विजय रथ को बरकरार रखने में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी बराबर योगदान दिया। हालांकि, जिस नाम की चर्चा हर मैच में हो रही है वो शिवम दुबे (Shivam Dube) हैं।

पिछले सीजन के फॉर्म को बरकरार रखते हुए इस साल भी युवा बैटिंग ऑलराउंडर दुबे दमदार लय में दिख रहे हैं। IPL 2024 में अब तक खेले 2 मैचों में दुबे के बल्ले से 85 रन निकले हैं जिसमें गुजरात के खिलाफ 51 रन की पारी भी शामिल है। इस दौरान युवा बल्लेबाज ने 6 गगनचुंबी छक्के मारे हैं।

गौरतलब है कि दुबे ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत साल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के लिए की थी। हालांकि, इस युवा बल्लेबाज को 2020 आईपीएल तक 15 मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन वह सबकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और महज 169 रन बनाए। लेकिन, जैसे ही साल 2021 आईपीएल ऑक्शन में उन्हें सीएसके ने खरीदा, उनके प्रदर्शन में निखारा आता गया। आईपीएल 2023 में तो दुबे ने 418 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 35 छक्के निकले। वहीं, दुबे के टीम में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मिस्टर 360 एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) ने चौंकाने वाले खुलासा कर दिया है।

यह भी पढ़ें: मुंबई-हैदराबाद मुकाबले में बने ये पांच महा रिकॉर्ड, 14 साल पुराना कीर्तिमान भी हुआ ध्वस्त

हाल ही जियो सिनेमा पर बात करते हुए डीविलियर्स ने आखिरकार उस सवाल का जवाब दे दिया जिसमें कहा जा रहा था कि इस बैटिंग ऑलराउंडर ने आरसीबी के लिए खेलते हुए कुछ खास प्रदर्शन न देने की वजह क्या है। दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि दुबे ने आरसीबी की ड्रेसिंग रूम में अपने आपको कंफर्टेबल महसूस नहीं किया जिससे वह अपने खेल को आगे नहीं बढ़ा सके, लेकिन सीएसके में परिस्थितियां बिल्कुल अलग है।

डीविलियर्स ने कहा, “शिवम दुबे को इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी शानदार है। आरसीबी के चेंज रूम में वो कभी भी खुलकर अपने आपको व्यक्त नहीं कर पाए थे। वो काफी शर्मीले इंसान थे और कड़ी मेहनत करते थे। वो काफी सवाल किया करते थे। मेरे हिसाब से आरसीबी में उन्होंने थोड़ा-बहुत सीखा भी लेकिन कभी भी अपने आपको कंफर्टेबल महसूस नहीं किया। वो सीएसके में खुलकर खेलने की बात करते हैं और ये चीज एम एस धोनी, स्टीफन फ्लेमिंग, ऋतुराज गायकवाड़ और टीम के अन्य खिलाड़ियों की वजह से है। फ्रेंचाइजी ने ऐसा उनको एहसास करवाया है।”

यह भी पढ़ें: Live मैच के दौरान खुलेआम स्मोकिंग करते नजर आए शाहरुख खान, कैमरे में कैद हुई शर्मनाक हरकत