ये हैं ODI वर्ल्ड कप में सार्वाधिक शतक जड़ने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाज

वैसे तो खिलाड़ियों के लिए प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होता है, लेकिन विश्व कप जैसे मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना हर खिलाड़ियों का सपना रहता है। 

इस वक्त भारतीय फैंस को वनडे विश्व कप 2023 का बेसब्री से इंतजार है, जो इस साल अक्टूबर में भारत की मेजबानी में होगा। 

यहाँ उन खिलाड़ियों की सूची दी गई है, जिनके नाम वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक हैं:

वॉर्नर ने अबतक साल 2015 और 2019 के विश्व कप खेले हैं, जिसके 18 पारियों में उन्होंने 992 रन बनाए हैं।

5.  डेविड वॉर्नर (4 शतक)

4. रिकी पोंटिंग (5 शतक)

साल 1996 से लेकर 2011 तक के विश्व कप में पोंटिंग ने 42 पारियों में 5 शतक ठोके हैं। 

3. कुमार संगकारा (5 शतक)

संगकारा ने साल 2003 से 2015 तक के अपने विश्व कप सफर की 35 पारियों में 5 शतक लगाए हैं। 

2. सचिन तेंदुलकर (6 शतक)

 सचिन ने विश्व कप की 44 पारियों में 2278 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल है। 

1. रोहित शर्मा (6 शतक)

विश्व कप में महज 17 पारियां खेलते हुए रोहित ने 6 शतक ठोके हैं।