• लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने एलिमिनेटर मैच में क्विंटन डी कॉक को नहीं खिलाने का बड़ा कारण बताया है।

  • IPL 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से हरा दिया।

IPL 2023: इस वजह से लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने क्विंटन डी कॉक को एलिमिनेटर मैच में नहीं दिया मौका
क्रुणाल पांड्या ने एलिमिनेटर मैच में क्विंटन डी कॉक को नहीं खिलाने का बड़ा कारण बताया (फोटो: ट्विटर)

IPL 2023 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 81 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टूर्नामेंट में लखनऊ का सफर भी खत्म हो गया। चेपॉक स्‍टेडियम में खेले गए इस अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 16.3 ओवर में मात्र 101 रन पर ढेर हो गई। वहीं इस मैच के बाद लखनऊ की मैनजमेंट पर कई सवाल उठे। खासकर इन्फॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को नहीं खिलाने पर फ्रेंचाइजी को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। ऐसे में मैच के बाद लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या डी कॉक को बाहर बैठने के फैसले पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

बता दें, लखनऊ की टीम ने इस नॉकआउट मुकाबले में अपने प्रमुख ओपनर डी कॉक को प्‍लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया। इसकी जगह टीम ने काइल मेयर्स को मौका दिया और उनका उपयोग इंपैक्‍ट सब्‍स्‍टीट्यूट के रूप में किया। हालाँकि टीम प्रबंधन का यह फैसला फ्लॉप शाबित हुआ और मेयर्स 13 गेंदों में 18 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का शिकार हो गए।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब क्रुणाल से डी कॉक को बाहर बिठाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “निश्चित तौर पर ये हमेशा ही मुश्किल फैसला होता है। क्विंटन डी कॉक एक क्वालिटी प्लेयर हैं और वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं। हालांकि काइले मेयर्स का रिकॉर्ड यहां पर बेहतर था। ये काफी मुश्किल फैसला था लेकिन हमें लगा कि काइले मेयर्स के साथ जाना चाहिए।”

बताते चले कि मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देने के साथ दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह बना ली है। अब उन्हें 26 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला खेलना है। गौरतलब है कि गुजरात को पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

टैग:

श्रेणी:: क्रुणाल पांड्या

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।