• लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले नाथन लियोन बैसाखियों के सहारे मैदान पर पहुंचे।

  • लियोन को मैच के दूसरे दिन पिंडली में चोट लग गई थी।

चोट के बावजूद बैसाखी के सहारे मैदान में पहुंचे नाथन लियोन; सामने आया दिल छू लेने वाला वीडियो
चोट के बावजूद बैसाखी के सहारे मैदान में पहुंचे नाथन लियोन (फोटो: इंस्टाग्राम)

एशेज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए हैं। चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें चला भी नहीं जा रहा है। हालाँकि मैच के तीसरे दिन यानी शुक्रवार (30 जून) को वह बैसाखियों के सहारे मैदान पर पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लगातार 100वां टेस्ट मैच खेल रहे लियोन को लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन पिंडली में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें शाम को स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मेडिकल स्टाफ का हिस्सा रहे पीटर ब्रुकनर ने कहा है कि पिंडली की चोट को ठीक होने में आम तौर पर चार से छह सप्ताह लगते हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लायन लॉर्ड्स टेस्ट मैच के अलावा पूरी एशेज सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। हालाँकि ऑस्ट्रेलियाई टीम मेडिकल टीम के अपडेट का इंतजार कर रही है।

बता दें, दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लियोन की चोट को लेकर अपडेट दी थी। स्मिथ ने कहा था कि, “मुझे अभी तक अच्छे से नहीं मालूम कि क्या हालात है लेकिन उनकी चोट की खबर अच्छी नहीं है और वह इस मैच में शायद ही हिस्सा ले पाएंगे। मुझे नहीं मालूम कि वह सही है या नहीं लेकिन अगर उन्हें गंभीर चोट लगी है, तो यह हमारी टीम के लिए एक बड़ा नुकसान होगा।”

लियोन की पिंडली में लगी चोट भले ही बेहद गंभीर हो लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण उन्हें अपनी टीम से दूर नहीं होने दे रहा। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले वह बैसाखी के सहारे मैदान का निरीक्षण करते दिखे। लियोन को इस हालत में भी अपनी टीम के साथ जुड़ा हुआ देखकर फैंस उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

वीडियो यहाँ देखें:

View this post on Instagram

A post shared by Wide World of Sports (@wwos)

वहीं, अगर इस टेस्ट मैच की बात करे तो खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 70 ओवर में 300\6 रन बना लिए हैं। वो इस समय कंगारुओं के स्कोर से 116 रन पीछे हैं। मेजबानों के लिए इस पारी में अब तक के सर्वोच्च स्कोरर बेन डकेट हैं। डकेट 98 रन बना कर जोश हेज़लवुड का शिकार हुए।

टैग:

श्रेणी:: नाथन लियोन

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।