• प्रमुख दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे हेड कोच राहुल द्रविड़।

  • द्रविड़ और उनका कोचिंग स्टाफ इस समय वेस्टइंडीज में हैं।

राहुल द्रविड़ की छुट्टी, यह पूर्व दिग्गज खिलाड़ी देंगे प्रमुख दौरे पर टीम इंडिया को कोचिंग
राहुल द्रविड़ (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को मेजबान टीम के खिलाफ मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर जाएगी। बता दें, अगस्‍त में भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 18 अगस्‍त को होगी और 23 अगस्‍त को आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इसी बीच इस दौरे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

दरअसल, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ आयरलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनके अलावा बाकी सपोर्ट स्टाफ को भी इस टूर के लिए ब्रेक दिया जाएगा। द्रविड़ समेत पूरे कोचिंग स्टाफ की अनुपस्थिति में एनसीए का स्टाफ इस दौरान आयरलैंड टूर पर टीम इंडिया के कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेगा। ऐसे में आगामी आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच हो सकते हैं।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहायक वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज के बाद एक छोटा ब्रेक लेंगे। उनका कोचिंग स्टाफ भी छुट्टियां लेगा। उनकी अनुपस्थिति में, वीवीएस लक्ष्मण और उनका एनसीए स्टाफ आयरलैंड में कोचिंग की जिम्मेदारियां संभालेंगे। सितांशु कोटक और हृषिकेश कानिटकर (बल्लेबाजी) और ट्रॉय कूली और साईराज बहुतुले (गेंदबाजी) यात्रा पर जाने के लिए दावेदार हैं।

बताते चले कि आयरलैंड टूर के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान होना अभी बाकि है लेकिन माना ये जा रहा है कि हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इस दौरे के लिए भेज सकती है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो लम्बे समय से चोटिल जसप्रीत बुमराह भी इस दौरे पर भारतीय टीम में नजर आ सकते हैं। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए रेस्ट दिया जा सकता है।

टैग:

श्रेणी:: राहुल द्रविड़

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।