• भारत दौरे पर बैजबॉल अप्रोच अपनाने को लेकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बेबाक प्रतिक्रिया दी है।

  • एशेज टेस्ट 2023 में इंग्लैंड का बैजबॉल अप्रोच काफी सुर्खियों में रहा।

क्या भारत के खिलाफ अपनाएंगे बैजबॉल अप्रोच? जानिए बेन स्टोक्स का बेबाक जवाब
बेन स्टोक्स (फोटो: ट्विटर)

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एशेज सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत के बाद आगामी भारत दौरे पर बहुचर्चित बैजबॉल अप्रोच अपनाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अब उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ओवल में खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में 49 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने भले ही एशेज को रिटेन कर लिया लेकिन वो सीरीज नहीं जीत पाए। पहले दो मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीते थे और उसके बाद इंग्लैंड ने तीसरे और पांचवें मैच में जीत हासिल की। बता दें, चौथे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड अच्छी स्थिति में थी लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला धुल गया था।

स्टोक्स की कप्तानी कौशल की दुनिया भर में तारीफ हो रही है। वहीं, इंग्लिश टीम की आगामी अहम टेस्ट सीरीज भारत में होगी, जो फरवरी 2024 में खेली जानी है। ऐसे में जब स्टोक्स से इसके बारे में पूछा गया, कि क्या वो भारत के खिलाफ भी बैजबॉल अप्रोच अपनाएंगे तो इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने जवाब में बेबाक राय दी।

उन्होंने कहा – “मुझे याद है जब हमने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था, तो बहुत सारी चर्चा हो रही थी कि हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा नहीं कर सकते, हम पाकिस्तान खिलाफ ऐसा नहीं कर सकते, हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा नहीं कर सकते। तो, कौन जानता है कि हम भारत के खिलाफ ऐसा कर पाएंगे या नहीं, यह तो समय ही बताएगा।”

बताते चले कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जो फरवरी 2024 में होगी। तब दोनों देशों के बीच एंथोनी डि मेलो ट्रॉफी के तहत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें: लाइव मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप, खिलाड़ियों के बीच मचा हड़कंप, वायरल हुआ वीडियो

टैग:

श्रेणी:: बेन स्टोक्स

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।