• रांची टेस्ट में मिली जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान जीत के मामले में गावस्कर की बराबरी कर ली है।

  • भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है।

रोहित शर्मा ने टेस्ट में जीत के मामले में कर ली गावस्कर की बराबरी, अब महज कोहली और धोनी हैं आगे
रोहित शर्मा, सुनील गावस्कर, एमएस धोनी और विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार नए-नए कीर्तिमान हासिल करती जा रही है। इंग्लैंड टीम के हाथों हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बाद भी युवाओं से भरी टीम इंडिया ने शानदार कमबैक करते हुए सीरीज पर भी 3-1 से अजेय बढ़त बना ली। इसी के साथ बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कुलम की जोड़ी वाली बैजबॉल का सिद्धांत भारतीय धरती पर धाराशाई हो गया। भारतीय टीम को मिल रही सफलताओं के बीच कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है।

दरअसल, कप्तान के तौर पर रोहित ने टेस्ट जीत के मामले में सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। रांची टेस्ट में मिली जीत के साथ ही रोहित ने बतौर कप्तान खेले 15 मैचों में 9 में जीत हासिल कर ली है। वहीं, गावस्कर की कप्तानी में भारत को कुल 47 मैचों में 9 जीत नसीब हुई थी। इसके बाद पटौदी साहब का नंबर आता है जिनकी कप्तानी में भारत ने 40 मैचों में 9 जीत दर्ज की थी।

टेस्ट के किंग है विराट कोहली

आपको बता दें कि कप्तान के तौर पर सबसे जीत का रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम है। विराट की कप्तानी में भारत ने महज 68 मैचों में 40 जीत दर्ज की है जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। उनके बाद भारत में टेस्ट के सफल कप्तान की लिस्ट में धोनी की नंबर आता है जिनकी कप्तानी में भारत ने 60 मैच खेलें और 27 में जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन का भारतीय खिलाड़ियों को मिला ईनाम, ICC रैंकिंग में जायसवाल समेत गिल और जुरेल ने मारी लंबी छलांग

सफल कप्तान बनने की राह पर रोहित शर्मा

कप्तान के तौर पर खेले 15 मैचों में मिली 9 जीत ने यह साबित कर दिया है कि वो दिन दूर नहीं जब रोहित शर्मा धोनी और कोहली को पछाड़ दें। यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा कब तक बतौर कप्तान रेड बॉल क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि, भारत की जीत में रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट की तारीफ करनी होगी कि कैसे उन्होंने टीम के सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों ने उनका बेस्ट निकालने में मदद की।

यह भी पढ़ें: रांची टेस्ट में मिली जीत से गदगद हुए रोहित शर्मा, इस युवा बल्लेबाज की जमकर की तारीफ

टैग:

श्रेणी:: रोहित शर्मा

लेखक के बारे में:
Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट जगत की ताज़ा खबरें, लाइव स्कोर, शिड्यूल, मैच के परिणाम, आईसीसी रैंकिंग, आँकड़े & वीडियो ।संपर्क करने के लिए contact@crickettimes.com पर ईमेल करें।