आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स 17वां सीजन खेलने के लिए तैयार है। एमएस धोनी की कप्तानी वाली इस टीम की काबिलियत का अंदाजा कुल जीते 5 आईपीएल ट्रॉफी से लगाया जा सकता है। ऐसे में आईपीएल 2023 की विजेता टीम चेन्नई 2024 सीजन में भी स्टार खिलाड़ियों के साथ अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए मैदान में उतरेगी। आईए एक नजर IPL 2024 के लिए CSK की बेस्ट प्लेइंग XI डालते हैं जो टीम को छठा आईपीएल खिताब दिला सकती है।
कॉनवे की जगह रचिन
चेन्नई के लिए पिछले दो सीजन से साथ ओपनिंग कर रहे रुतुराज गायकवाड़ और डेविन कॉनवे की जोड़ी सीजन के पहले लेग में दिखाई नहीं देगी। दरअसल, कॉनवे अंगूठे की चोट से आईपीएल के पहले स्टेज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में विष्फोटक बल्लेबाज गायकवाड़ के साथ रचिन रवींद्र ओपनिंग करते देखेंगे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर बाए हाथ के धुआंधार बल्लेबाज शिवम दुबे नजर आएंगे, जिन्होंने पिछले सीजन में गेंदबाजों की खूब पिटाई की थी।
मिडिल ऑर्डर को रहाणे देंगे मजबूती
आईपीएल 2023 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे के कंधे पर इस बार भी मिडिल ऑर्डर संभालने की जिम्मेदारी रहने वाली है। उनका साथ किवी ऑलराउंडर डेरिल मिशेल देंगे जिन्हें CSK ने 14 करोड़ की बड़ी धनराशि में खरीदा है।
यह भी पढ़ें: तो इसलिए IPL 2024 नहीं खेलेंगे हैरी ब्रूक! सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर बताई बड़ी वजह
धोनी करेंगे फिनिशिंग की अगुवाई
चेन्नई के कप्तान धोनी एक बार फिर फिनिशिंग की भूमिका में नजर आने वाले हैं। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बाद वह नीचले क्रम में बैटिंग करते नजर आएंगे । इसके अलावा शार्दुल ठाकुर भी जरूरत पड़ने पर बल्ले से अच्छा योगदान दे सकते हैं।
मजबूत है गेंदबाजी यूनिट
स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो 2024 सीजन में भी इसकी जिम्मेदारी जडेजा और महेश थीक्षाना के कंधों पर रहने वाली है। वहीं, तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी स्टार ऑलराउंडर मिचेल के अलावा दीपक चाहर और मथीशा पथिराना पर रहेगी । वहीं, बाए हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी फिट हो चुके हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें प्लेइंग-11 में खिलाने के लिए किसे बेंच किया जाता है।
CSK की बेस्ट प्लेइंग XI:
रुतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना।