• आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को लगातार झटके लग रहें है।

  • स्टार सलामी बल्लेबाज डेविन कॉनवे पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं।

IPL 2024 से पहले CSK को दूसरा झटका! अब इस प्रमुख तेज गेंदबाज के खेलने पर संकट के छाए बादल
चेन्नई सुपरकिंग्स (फोटो: ट्विटर)

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए आईपीएल (IPL 2024) के एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। कुछ दिन पहले ही CSK कैंप से खबर आई थी कि सलामी बल्लेबाज डेविन कॉनवे (Devin Conway) अंगूठे की चोट के कारण टूर्नामेंट के पहले हाफ से बाहर हो गए हैं। वहीं, अब चेन्नई को एक और झटका लग गया है।

जानकारी के मुताबिक, चेन्नई के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) आईपीएल के 17वें सीजन के पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं। टीओई की एक रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई का प्रमुख गेंदबाज के कम से कम चार या पांच सप्ताह तक मैदान से बाहर रहने की संभावना है।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले सियालहट में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज पथिराना हैमस्ट्रिंग का शिकार हो गए। भारत में टी-20 लीग शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है जिस वजह से यह लगभग तय माना जा रहा है आईपीएल के शुरूआती मैचों में तेज गेंदबाज नजर नहीं आएंगा।

कब तक करेंगे कमबैक?

चूंकि, आईपीएल के खत्म होने के एक सप्ताह के भीतर ही टी-20 वर्ल्ड कप का बिगुल जाएगा। यही वजह है कि श्रीलंका क्रिकेट (SLC) अपने तेज गेंदबाज को जल्दीबाजी में फिट घोषित करने के बिल्कुल मूड में नहीं है। पथिराना के 2024 आईपीएल सीजन में उपलब्धता पर सीएसके के एक बड़े अधिकारी ने TOI को बताया, ‘हमें यह जानने के लिए श्रीलंका क्रिकेट से बात करनी होगी कि वह कब उपलब्ध होंगे। वह हमारे प्रमुख गेंदबाजों में से एक है, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं।’

यह भी पढ़ें: विराट कोहली समेत इन छह भारतीय खिलाड़ियों ने जीता है ऑरेंज कैप, यहां देखें पूरी लिस्ट

पथिराना का बाहर होना बड़ा झटका होगा

Matheesha Pathirana
मथीशा पथिराना (फोटो: ट्विटर)

श्रीलंका का यह तेज गेंदबाज साल 2023 में सीएसके के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज था। पथिराना ने कुल खेले 12 मैचों में 19 विकेट चटकाए जिसमें उनका बेस्ट 15 रन देकर 3 विकेट था। ऐसे में आईपीएल 2024 सीजन से तेज गेंदबाज का बाहर होना चेन्नई के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।

पथिराना की जगह कौन?

अगर पथिराना आईपीएल का पहला हाफ खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं तो उनकी जगह मिस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) प्लेइंग-11 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि अनुभवी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई ने 2 करोड़ की रकम में खरीदा था। वहीं, बताते चलें कि, सीएसके अपना पहला मुकाबला सीजन ओपनर में 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ खेलेगी।

यह भी पढ़ें: चोट के बाद राशिद खान की दमदार वापसी, अफगानिस्तान क्रिकेट के अब तक के इतिहास में ये मुकाम हासिल करने वाले बने पहले खिलाड़ी

टैग:

श्रेणी:: चेन्नई सुपर किंग्स

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।