• जून 2025 तक तीन बड़े आईसीसी टूर्नामेंट खेले जाएंगे।

  • भारत के पास आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का शानदार मौका।

अगले 15 महीनों में भरपूर मिलेगा क्रिकेट का रोमांच, एक के बाद एक आईसीसी टूर्नामेंट होंगे आयोजित
आईसीसी ट्रॉफी (फोटो: ट्विटर)

पिछले साल 2023 में दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट खेले गए जिसमें डब्ल्यूटीसी फाइनल ( WTC FINAL 2023) और वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप  (One-Day Cricket World Cup 2023) शामिल है। इन दोनों आईसीसी आयोजनों ने क्रिकेट फैंस की काफी मौज कराई। वहीं, साल 2024 और 2025 भी क्रिकेट के दिवानों को भरपूर मनोरंजन देने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल 2024 के खत्म होने के बाद से अगले साल यानि जून 2025 तक तीन बड़े आईसीसी टूर्नामेंट खेले जाने हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024

22 मार्च से शुरू होने आईपीएल का खुमार 2 महीनों तक पूरे देश में चढ़ा रहेगा जिसमें 10 टीमें ट्रॉफी के लिए भिडे़गी। वहीं, दुनिया के सबसे बड़े टी-20 क्रिकेट लीग खत्म होने के महज एक हफ्ते के भीतर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का बिगुल बज जाएगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले इस टी-20 आईसीसी टूर्नामेंट में बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी जिससे क्रिकेट का रोमांच और बढ़ने वाला है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025

टी-20 वर्ल्ड कप खत्म होने के 6 महीने बाद ही एक और आईसीसी टूर्नामेंट दस्तक दे देगा। फरवरी-मार्च 2025 में खेले जाने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में ODI रैंकिंग की टॉप-8 टीमें हिस्सा लेंगी जिस वजह से यह टूर्नामेंट फैंस को काफी पसंद आने वाला है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाना प्रस्तावित है, लेकिन माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के दखल की वजह से यह आईसीसी टूर्नामेंट किसी दूसरे देश में आयोजित किया जा सकता है। आखिरी बार 2017 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

यह भी पढ़ें: क्रुणाल पंड्या का कटा पत्ता, अब इस खिलाड़ी को मिली लखनऊ के उपकप्तान की जिम्मेदारी

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025

साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship 2025) के तीसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला जून 2025 में खेला जाएगा। 2021 और 2023 की तरह साल 2025 में भी डब्ल्यूटीसी फाइनल इंग्लैंड में ही खेला जाएगा। आपको बता दें कि दो साल के दौरान सभी टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए टेस्ट चैम्पियनशिप रैंकिंग जारी किया जाता है। जो टीमें पहले और दूसरे स्थान पर रहती हैं, दोनों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाता है।

सूखा खत्म करना चाहेगा भारत

भले ही भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 और वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन आने वाले 15 महीनों के भीतर 3 बड़े आईसीसी टूर्नामेंट को देखते हुए कहा जा सकता है कि मेन इन ब्लू के पास ट्रॉफी का सूखा खत्म करना का शानदार मौका है। आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2013 में आईसीसी खिताब जीता था। उसके बाद से भारत को हर बार नॉक आउट में हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ आखरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, स्टार गेंदबाज की वापसी से लाइनअप हुआ मजबूत

टैग:

श्रेणी:: आईसीसी

लेखक के बारे में:
Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट जगत की ताज़ा खबरें, लाइव स्कोर, शिड्यूल, मैच के परिणाम, आईसीसी रैंकिंग, आँकड़े & वीडियो ।संपर्क करने के लिए contact@crickettimes.com पर ईमेल करें।