• IPL 2024 में एमएस धोनी और विराट कोहली के पास कई बड़े रिकॉर्ड में अपने नाम कर सकते हैं।

  • सीएसके और आरसीबी के बीच आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

IPL में इतिहास रचने से चंद कदम दूर हैं धोनी-कोहली, हासिल कर सकते हैं ये बड़ी उबलब्धि
विराट कोहली और एमएस धोनी (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल (IPL 2024) की शुरूआत आज यानि 22 मार्च से हो रही है जिसके पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। इस मैच में सभी की निगाहें खासतौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) के ऊपर रहने वाली है जो दो महीने के लंबे अंतराल के बाद मैदान पर दिखेंगे। आखिरी बार चिन्नास्वामी में अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने टी-20 मैच खेला था। उसके बाद से वह क्रिकेट से दूर है जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को भी मिस किया। बहरहाल, मैदान पर वापसी करने के साथ ही किंग कोहली के पास कई रिकॉर्ड्स बनाने का भी मौका है।

दरअसल, सीएसके के खिलाफ खेले जाने मैच में 15 रन बनाने के साथ ही कोहली इस टीम के खिलाफ 1000 रन भी पूरे लेंगे। चेन्नई के खिलाफ विराट के अभी 985 रन है। इसके अलावा वह अगर मैच में 75 रन बना लेते हैं तो शिखर धवन (1057) के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे जिन्होंने येल्लो फ्रेंचाइजी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही वह दो अलग टीमों के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले डेविड वॉर्नर ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो अलग अलग टीमों के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

टी20 में पूरे करेंगे ये बड़ा आंकड़ा

आपको बता दें कि चेन्नई के खिलाफ होने वाले मैच में अगर कोहली 6 रन भी बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टी20 में 12000 रन पूरे कर लेंगे। अब तक पूर्व भारतीय कप्तान ने कुल खेले 376 टी20 मैचों में 11994 रन बनाए हैं। वहीं, बताते चले कि कोहली पूरे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। स्टार बल्लेबाज ने कुल खेले 237 मैचों की 229 पारियों में 37 की औसत से 7263 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 7 शतक भी बनाए हैं जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के पहले मैच के लिए ये है बेस्ट ड्रीम11, देखें कप्तान और उपकप्तान के लिए बेहतरीन विकल्प

पूर्व कप्तान धोनी हासिल करेंगे ये बड़ी उपलब्धि

कोहली के अलावा एमएस धोनी (MS Dhoni) भी आईपीएल 2024 के पहले मैच में एक बड़ी उबलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। लोअर ऑर्डर में बैटिंग करने वाले धोनी 43 रन बनाने के साथ ही चेन्नई के लिए 5000 रन बनाने का आंकड़ा पारी करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले सीएसके के लिए सुरेश रैना ने यह कारनामा कर दिखाया है।

यह भी पढ़ें: धोनी के CSK की कप्तानी छोड़ने पर फैंस हुए इमोशनल, सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान के लिए लिख रहे हैं दिल छू लेने वाले पोस्ट

टैग:

श्रेणी:: महेंद्र सिंह धोनी विराट कोहली

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।