• आईपीएल 2023 में आठवें नंबर पर रही पंजाब किंग्स की नजरें इस सीजन बेहतर प्रदर्शन करने पर रहेगी।

  • IPL 2024 में पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन संभालेंगे।

IPL 2024 के लिए ये है पंजाब किंग्स की बेस्ट प्लेइंग XI, जो ट्रॉफी के सूखे को कर सकती है खत्म
अर्शदीप सिंह, शिखर धवन और जितेश शर्मा (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल के इतिहास में एक भी ट्रॉफी न जीत पाने वाली टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) तो अक्सर सुर्खियों में रहती है, लेकिन पंजाब किंग्स (PBKS) भी ऐसी टीम है जिसके खाते में अब तक एक भी खिताब नहीं आ सका है। हालांकि, आईपीएल (IPL 2024) के लिए फ्रेंचाइजी ने कई बड़े खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है। यही वजह है कि शिखर धवन की कप्तानी वाली यह टीम मजबूत इरादों के साथ मैदान पर उतरेगी। आईए एक नजर PBKS की बेस्ट प्लेइंग-XI पर डालते हैं जो ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर सकती है।

शिखर धवन

पंजाब के स्क्वाड में सबसे अनुभवी खिलाड़ी और कप्तान शिखर धवन बैटिंग लाईनअप को मजबूत करते हैं। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले धवन अपने दमदार स्ट्रोकों से टीम को शानदार शुरूआत दिला सकते हैं। 2023 आईपीएल सीजन में 373 रन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज के ऊपर 2024 में टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी रहेगी।

प्रभसिमरन सिंह

धवन के साथ मिलकर दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह पंजाब को शानदार शुरूआत दे सकते हैं। इस युवा बल्लेबाज के पास शॉट्स की कोई कमी नहीं है जो शुरू से ही रन बनाने को देखता है जिससे टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में आसानी होती है। प्रभसिमरन ने 16वें सीजन में 350 से ज्यादा रन जड़े थे जिसमें दिल्ली के खिलाफ एक शतक भी शामिल था।

जॉनी बेयरस्टो

दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पंजाब के बैटिंग ऑर्डर को मजबूत बनाते है। लंबे समय से टी-20 क्रिकेट खेल रहे अनुभवी बेयरस्टो ताबड़तोड़ पारी खेलने की जाने जाते हैं। आईपीएल 2024 में इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर बड़ा दारोमदार रहने वाला है।

लियाम लिविंगस्टोन

धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पंजाब के बैटिंग यूनिट की जान माने जाते हैं। जहां एक तरफ इंग्लैंड का यह खिलाड़ी धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने के अलावा  जरूरत पड़ने पर अपनी स्पिन गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को चकमा भी दे देता है। अपने करियर में कुल खेले 32 मैचों में 828 रन बनाने के अलावा 8 विकेट लेने वाले लिविंगस्टोन पर IPL 2024 में सभी की निगाहें रहने वाली है।

सिकंदर रजा

जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा पंजाब की बैटिंग यूनिट में स्थिरता प्रदान करते हैं। परिस्थिति के अनुसार, बैटिंग गेयर चेंज करने वाले रजा गेंदबाजी में ही योगदान दे सकते हैं।

जितेश शर्मा

हाल ही में इग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपनी बैटिंग टेक्निक से सभी को हैरान कर दिया था। मैच की परिस्थिति के अनुसार, पारी खेलने वाले जितेश ने आईपीएल 2023 में 300 से ज्यादा रन बनाए थे। वहीं, 17वें आईपीएल सीजन में विकेटकीपर बल्लेबाज पर टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: ‘इसे गले मिलना नहीं बल्कि गले पड़ना कहते हैं’, रोहित शर्मा से मिलने के तरीके को लेकर जमकर ट्रोल हुए हार्दिक पंड्या

सैम कुरेन

ऑलराउंडर सैम कुरेन पंजाब किंग्स को एक बैलेंस्ड टीम बनाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कुरेन के पास जहां बाएं हाथ से गेंदबाजी करने की वजह से विपक्षी बल्लेबाजों को चकमा देने की कला है तो वहीं, जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता है। पिछले सीजन में 276 रन बनाने के अलावा 10 विकेट लेने वाले कुरेन पर इस बार भी सभी की निगाहें रहने वाली है।

हरप्रीत बराड़

आईपीएल 2023 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हरप्रीत बराड़ ने पंजाब के लिए खेले 11 मैचों में 9 विकेट निकाले थे। चूंकि, बराड़ के पास स्लोअर यॉर्कर के साथ-साथ अंदर आती गेंद से बल्लेबाजों को फंसाने की कला है, ऐसे में यह बॉलर लीग के 17वें सीजन में टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकता है।

कगिसो रबाडा

जब तेज गेंदबाजों की बात हो और उसमें कगिसो रबाडा का नाम न आए, ये संभव नहीं है। यह तेज गेंदबाज साल 2020 का पर्पल कैप होल्डर रह चुका है जबकि पंजाब के लिए पहली बार 2022 सीजन में 23 विकेट झटके थे। अपनी लाईन-लेंथ के साथ रफ्तार भरी गेंदों से बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर करने की क्षमता रखने वाले रबाडा पर 2024 सीजन में सभी की निगाहें रहने वाली है।

अर्शदीप सिंह

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सटीक तरीके से यॉर्कर के साथ-साथ बाउंसर डालने में माहिर है। 2023 सीजन में पंजाब के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 17 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज पर एक बार फिर शानदार बॉलिंग की उम्मीदें हैं।

राहुल चहर

पंजाब के सबसे अनुभवी स्पिनर राहुल चहर एक बार फिर टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं। अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को फंसाने में माहिर चहर पर नए आईपीएल सीजन में एक बार फिर स्पिन अटैक को लीड करने की जिम्मेदारी रहने वाली है।

यह भी पढ़ें: रिषभ पंत की वापसी से मजबूत हुई DELHI CAPITALS! IPL 2024 के लिए टीम की बेस्ट प्लेइंग XI जो ट्रॉफी के सूखे को कर सकती है खत्म

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल पंजाब किंग्स

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।