• आईपीएल 2024 के नौवें मुकाबले में आज यानि गुरूवार (28 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

  • ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी।

IPL 2024: राजस्थान-दिल्ली मुकाबले में कौन पड़ेगा किस पर भारी? जानें क्या कहते हैं आंकड़े
संजू सैमसन और ऋषभ पंत (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के नौवें मुकाबले में आज यानि गुरूवार (28 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराकर आईपीएल के इस सीजन में शानदार शुरूआत की थी। चूंकि, यह मैच भी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ही खेला जाना है, टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत के इरादे से RR मैदान में उतरेगी। वहीं, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली भी टूर्नामेंट में जीत का स्वाद चखना चाहेगी। सीजन के पहले मैच में डीसी को पंजाब के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

पिच रिपोर्ट

आपको बता दें कि लखनऊ और राजस्थान के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए दिन वाले मुकाबले में पिच थोड़ा सूखा था जिसपर तेज गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिली। हालांकि, राजस्थान का अपने होम ग्राउंड पर दूसरा मुकाबला पूरी तरह से शाम में खेला जाना है ऐसे में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है जिससे मैच के हाई स्कोरिंग होने की संभावना थोड़ी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: होली के रंग में डूबे दिखे रोहित, पंत समेत कई प्रमुख क्रिकेटर; बीच IPL में मौज मस्ती करते वीडियो हुआ वायरल

हेड टू हेड

दिल्ली और राजस्थान के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो यहां लड़ाई लगभग बराबरी पर है। 2008 से लेकर अब तक इन दोनों टीम के बीच 27 मुकाबले देखने को मिले हैं जिसमें राजस्थान ने 14 तो दिल्ली ने 13 में बाजी मारी है। हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि SMS स्टेडियम में दिल्ली का रिकॉर्ड खराब है। अब तक इस टीम ने राजस्थान के होम ग्राउंड पर 6 मैच खेले हैं जिसमें 4 में हार का सामना करना पड़ा जबकि महज 2 में जीत मिली है।

RR की संभावित प्लेइंग XI

जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, नंद्रे बर्गर, अवेश खान, युजवेंद्र चहल

DC की संभावित प्लेइंग XI

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद

यह भी पढ़ें: Asia Cup के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन भारत और पाकिस्तान की होगी भिड़ंत

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।