• आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में युवा भारतीय बल्लेबाज ने एंट्री कर ली है।

  • इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर विराट कोहली को भी आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है।

ICC TEST RANKING: कोहली के बाद इस भारतीय बल्लेबाज ने बनाई टॉप-10 में जगह, जानें किसे मिला कितना फायदा
टीम इंडिया (फोटो: ट्विटर)

धर्मशाला में 7 मार्च से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट के एक दिन पहले यानि 6 मार्च को आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को भी एक पायदान का फायदा हुआ है जबकि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) दो पायदान की छलांग लगाते हुए आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में आ गए हैं। विराट के बाद वह इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं जो फिलहाल बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट में मौजद हैं।

आपको बता दें कि लगातार टेस्ट न खेलने के बावजूद कोहली 1 पायदान की छलांग लगाते हुए 744 अंकों के साथ आठवे स्थान पर आ गए हैं। वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाफ दो दोहरा शतक जड़ चुके और अब तक सीरीज में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले जायसवाल दो और पायदान की चढ़ाई करने के साथ ही दसवें नंबर पर आ गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले 69वें पायदान पर काबिज जायसवाल ने आखिरी टेस्ट से पहले ही टॉप-10 में जगह बना ली है। अब वह दिन दूर नहीं, जब यह युवा भारतीय बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर काबिज दिखाए दे।

यह भी पढ़ें: धर्मशाला में विराट के महारिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं यशस्वी जायसवाल! इस खास मामले में गावस्कर भी छूट सकते हैं पीछे

कप्तान रोहित शर्मा को भी हुआ फायदा

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट में एक शतक और अर्धशतक बनाने की वजह से आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी फायदा हुआ है। अब वह दो पायदान की छलांग के साथ 11वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की बादशाहत अब भी बरकरार है। 867 अंकों के साथ वह पहले स्थान पर काबिज हैं।

ऑलराउडरों की सूची में जडेजा का जादू बरकरार

आपको बताते चलें कि आईसीसी की ताजा टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रविंद्र जडेजा का जादू बरकरार है। 449 अंकों के साथ वह रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं जबकि 323 अंकों के साथ आर अश्विन दूसरे नंबर पर काबिज हैं। टॉप-5 में अक्षर पटेल का नाम भी शामिल है। वह 275 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर  हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, इस खूंखार गेंदबाज की हुई वापसी

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।