जब क्रिकेट की बात होती है तो खासकर देश के बड़े-बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद की ओर रूख किया जाता है। हालांकि, वह दिन भी दूर नहीं, जब बिहार में भी क्रिकेट अपने उच्चतम स्तर पर होगा और इस दिशा में काम शुरू भी कर दिया गया है। ऐसा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) का मानना है। इसी कड़ी में राज्य क्रिकेट संस्था ने प्रदेश में क्रिकेट के विस्तार को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
दरअसल, क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी गठन करने का ऐलान किया है ताकि बिहार राज्य में वुमेंस खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जा सके। बोर्ड का मानना है कि कमेटी के बनने से राज्य में युवा महिला खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इसकी जानकारी देते हुए BCA प्रेसिडेंट ने कहा, “राज्य में महिलाओं के बीच क्रिकेट को बढ़ावा देने पर बीसीसीआई का खास ध्यान है। जिसको लेकर, एक महिला क्रिकेट कमेटी का गठन किया गया है, जो एक्टिव रूप से युवा महिलाओं को क्रिकेट में शामिल करने के लिए काम करेगी।”
आपको बता दें कि बीसीसीआई पहले ही वुमेंस खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए मेंस टीम के बराबर सैलरी कर चुका है। इसके साथ ही वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के सफलतापूर्वक दो सीजन भी आयोजित करा दिए गए। इन सबका फायदा यह हुआ है कि लोग महिला क्रिकेट मैचों को देखने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई अब सभी राज्य क्रिकेट बोर्ड को महिला क्रिकेट को बढ़ाने के लिए निर्देश जारी कर चुका है।
यह भी पढ़ें: शतक ठोकने के बावजूद मुंबई को मिली हार से टूट गए रोहित शर्मा, रोते हुए सामने आया हिटमैन का वीडियो
अच्छे खिलाड़ियों की तलाश में आयोजित कराए जा रहे टूर्नामेंट
BCA की मानें तो बोर्ड उभरते खिलाड़ियों की तलाश में कई तरह के टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है। इस वक्त बिहार में खेले जा रहे रणधीर अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के अलावा मेंस सीनियर इंटर-जिला वनडे मैचों के माध्यम से भी युवा खिलाड़ियों की तलाश जारी है। इन टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई बेहतर ट्रेनिंग के लिए चुन रहा है जिसकी बदौलत वे बिहार की स्टेट टीम से खेल सकते हैं।