पंजाब किंग्स को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार (18 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले मैच में पंजाब को 9 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। मुल्लांपुर स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (53 गेंदों में 78) की बदौलत 7 विकेट खोकर 192 रन खड़े कर दिए। पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जवाब में पंजाब की भी टीम खराब शुरूआत के बाद शशांक सिंह ( 25 गेंदों में 41) और आशुतोष शर्मा (25 गेंदों में 59रन) ने लगभग मैच PBKS की मुट्ठी में डाल दिया था, लेकिन अंत में यह टीम 19.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई।
मुंबई के खिलाफ मिली हार के साथ ही पंजाब अब अंक तालिका में नौवें स्थान पर आ पहुंची है। अब तक खेले 7 मैचों में इस टीम को महज 5 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान नेट रनरेट (-.251) भी काफी कम है। चूंकि, आईपीएल के अपने आधे मैच खेलने के बाद पंजाब अंक तालिका में काफी नीचे है, ऐसे में प्लेऑफ में जाने को लेकर उम्मीदें भी खत्म होती दिख रही है। हालांकि, अभी भी पंजाब के पास टॉप-4 में जगह बनाने के साथ-साथ अपना पहला खिताब जीतने का शानदार मौका है। आईए जानते हैं कैसे?
यह भी पढ़ें: शिखर धवन से पहले 14 खिलाड़ी संभाल चुके हैं पंजाब की कमान, सिर्फ इस एक ने दिलाई थी फाइनल में एंट्री
फिलहाल, पंजाब के खाते में 4 अंक है और यहां से सात मैच बचे हुए हैं। अगर यह टीम बाकी बचे सभी मैचों में जीत दर्ज कर लेती तो 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में आसानी से एंट्री कर लेगी। हालांकि, एक से ज्यादा हार शिखर धवन की कप्तानी वाली इस टीम की मुश्किलें बढ़ा देगी। वहीं, अगर पंजाब 6 मैच जीतने में कामयाब रहती है तो भी 16 अंकों के साथ टॉप-4 में बने रहने की संभावना है। हालांकि, इस स्थिति में मामला नेट रनरेट पर चला जाएगा। जबकि, यहां से बाकी बचे मैचों में दो हार यानि टीम के कुल 14 अंक होंगे, ऐसे में नेट रनरेट के साथ-साथ दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर होना पड़ा सकता है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यहां से सारे मैच बेहद अहम होने वाले हैं।
आपको बता दें कि, मुंबई के बाद पंजाब के अगले तीन मुकाबले बड़ी टीमों से है। 21 अप्रैल को यह अपने होम ग्राउंड पर ही गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी तो इसके बाद टॉप-4 की टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स सामने होगी।