आईपीएल (IPL 2024) में लगभग हर रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार (16 अप्रैल) को भी कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच खेले गए मैच का रिजल्ट अंतिम गेंद पर आया। सुनीन नरेन के शतकीय पारी को बेकार करते हुए जोश बटलर ने भी शानदार सैंकड़ा जड़ा, राजस्थान को 2 विकेट से जीत दिला दी। आईए जानते हैं सीजन के 31वें मैच के बाद अंक तालिका का हाल कैसा है।
टॉप पर बरकरार राजस्थान
आपको बता दें कि राजस्थान की इस सीजन में यह छठी जीत है। 17वें आईपीएल सीजन में अब तक खेले 7 मैचों के बाद RR 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल पहले स्थान पर बरकरार है। चूंकि, प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए किसी भी टीम को महज 8 मैच जीतने हैं, ऐसे में दो और मुकाबलों को अपने नाम कर संजू सैमसन की टीम टॉप-4 में अपना स्थान पक्का करती दिख रही है।
टॉप-2 में कोलकाता
भले ही कोलकाता को इस सीजन की दूसरी हार झेलनी पड़ी, लेकिन अब भी यह टीम दूसरे नंबर पर बरकरार है। अब तक खेले 6 मैचों में श्रेयस अय्यर की केकेआर ने 4 मुकाबलो में जीत दर्ज की है जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल इस टीम के 8 अंक हैं।
यह भी पढ़ें: DC के लिए बल्ले से तूफान मचाने वाले जेक फ्रेसर को कितना जानते हैं आप? यहां जानें युवा क्रिकेटर से जुड़ी पांच अहम बातें
हैदराबाद के लिए अच्छी खबर
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने मानो साल 2016 का वाक्या दोहराने का प्रण ले रखा है जब इस टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इस सीजन में हैदराबाद ने अब तक शानदार खेल दिखाया है। कुल खेले 6 मैचों में यह टीम 4 मुकाबले जीत 8 अंकों के साथ Points Table में फिलहाल चौथे स्थान पर काबिज है।
आरसीबी का बुरा हाल
जहां एक तरफ RR 6 मुकाबले जीतने के बाद प्लेऑफ के मुहाने पर खड़ी है, तो दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की हालत बेहद खराब है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली RCB को अब तक खेले 7 मैचों में 6 में हार का सामना करना पड़ा है। हाल ही इस टीम को अपने घर में SRH के हाथों हाई स्कोरिंग मैच में 25 रन से हार झेलनी पड़ी थी। फिलहाल, आरसीबी 2 अंक के साथ अंक तालिका में दसवें स्थान पर है। यहां से टॉप-4 में जगह बनाने के लिए बेंगलुरू को बाकी बचे सभी 7 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।