अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर खड़े चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को आईपीएल 2024 में खूब प्यार मिल रहा है। वह जब भी बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं, पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के शोर से गूंज उठता है। खास बात यह है कि उनके चाहने वालों में केवल फैंस ही नहीं बल्कि क्रिकेटर्स, सेलिब्रिटी सब शामिल है। इसका उदाहरण इस सीजन खेले जा रहे कई सारे मैचों में देखने को मिल रहे हैं।
आईपीएल 2024 में शुक्रवार (19 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले में LSG के कप्तान केएल राहुल ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देखने के बाद उनके लिए फैंस का प्यार और बढ़ गया। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद जब सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से मिल रहे थे, उस वक्त राहुल ने कुछ अलग कर दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ से हाथ मिलाने वक्त टोपी पहन रखी थी, लेकिन जैसे ही सामने धोनी आए, उन्होंने अपने सिर से कैप को हटा दिया। यह दर्शाता है कि उनके लिए माही के प्रति कितनी रेस्पेक्ट है।
यहां देखें वीडियो:
Nicholas Pooran with the winning runs as #LSG register their 4️⃣th win of the season 🙌
They get past #CSK by 8 wickets with a comprehensive performance in Lucknow!
Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/rxsCoKaDaR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2024
यह भी पढ़ें: जब धोनी-धोनी के शोर से गूंज उठा पूरा चेपॉक स्टेडियम, कान बंद करने को मजबूर हो गए आंद्रे रसल
इससे पहले चेन्नई के 176 रनों के जवाब में खेलने उतरी लखनऊ के लिए राहुल ने 53 गेंदों में 82 रन की कप्तानी पारी। उन्होंने क्विटन डी कॉक (54) के साथ 134 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।
धोनी की तारीफ में पढ़े कसीदे
हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में राहुल धोनी की तारीफ करते नजर आए थे। उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी को स्पेशन इंसान की कैटेगरी में डाल दिया। उन्होंने कहा, ” धोनी पूरे देश के लिए एक विशेष पर्सनैलिटी हैं, और धोनी के साथ मेरे सबसे खास पल जाहिर तौर पर तब थे जब मैंने उनसे भारतीय टीम की कैप ली थी।
The @Lucknowipl skipper on his core career experience with the legend #MSD! 🤩💯
Watch these 2 wicket-keeper batters battle it out on the field in this high-voltage #IPLFanWeekOnStar clash, in stunning 4K only on Star4K!
Tune in to #LSGvCSK on… pic.twitter.com/F5MvlwrroR
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 19, 2024
धोनी ने की शानदार बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई के लिए जहां रवींद्र जडेजा ने 40 गेंदों में 57 रन की पारी खेली जबकि आखिर में बल्लेबाजी करने आए धोनी ने भी बल्ले से धमाल मचा दिया। CSK के पूर्व कप्तान ने महज 9 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 28 रन जड़ दिए। हालांकि, उनकी पारी बेकार गई क्योंकि लखनऊ ने एक ओवर रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया जिससे चेन्नई को इस सीजन की तीसरी हार झेलनी पड़ी।