• लखनऊ सुपर जायंट्स के रवि बिश्नोई ने आईपीएल 2024 का सबसे शानदार कैच पकड़ा।

  • बीते रविवार (7 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया।

VIDEO: रवि बिश्नोई ने पकड़ा IPL 2024 का सबसे बेहतरीन कैच, Jhonty Roades का रिएक्शन हुआ वायरल
रवि बिश्नोई ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच (फोटो: ट्विटर)

कैच पकड़ो और मैच जीतो का कॉन्सेप्ट तो आपने सुना ही होगा जो पूरे मुकाबले के रूख को बदल देता है। आईपीएल (IPL 2024) की बात करें तो इस बड़े टी-20 लीग में भी अब तक एक से बढ़कर एक लाजवाब कैच देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में रविवार ( 7 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच खेले गए मुकाबले में भी एलएसजी के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने एक ऐसा हैरतअंगेज कैच लपका, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया।

दरअसल, इस सीजन के 21वें मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली जीटी 164 रन का पीछा कर रही थी। गिल (19) और साई सुदर्शन (31) ने गुजरात को सधी हुई शुरूआत दिलाई। हालांकि, गिले के आउट होते ही क्रीज पर उतरे केन विलियमसन को भी एलएसजी के स्पिनर बिश्नोई ने टिकने का मौका नहीं दिया। पारी के आठवें ओवर की पहली ही गेंद पर विलियमसन ने सामने शॉट मारा, लेकिन बीच में मानो सुपरमैन बिश्नोई आए गए। युवा गेंदबाज ने उड़ते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया।

जैसे ही विलियमसन पवेलियन लौटे, बाकी पुरी टीम ने भी धीरे-धीरे पवेलियन का रास्ता नाप लिया। आलम यह रहा कि इस छोटे से टार्गेट को चेज करने में गुजरात नाकामयाब रहा और 18.5 ओवर में ही 130 पर ऑलआउट हो गया। इस तरह से एलएसजी ने यह मुकाबला 33 रन से जीत लिया। यश ठाकुर ने गेंद से कोहराम मचाते हुए 5 विकेट झटक लिए जबकि क्रुणाल पंड्या को भी 3 विकेट हासिल हुआ।

इससे पहले बैटिंग करने उतरी एलएसजी ने 5 विकेट खोकर 163 रन का स्कोर खड़ा किया। मार्कस स्टोईनिश ने 43 गेंदों में 58 रन की जबरदस्त पारी खेली जबकि कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंदों में 33 रन बनाए। अंत में उपकप्तान निकोलस पूरन ने 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 32 रन का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: KKR के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत को क्यों भरना पड़ा 24 लाख रुपये का जुर्माना? यहां जानें वजह

ये रहा वीडियो:

अंक तालिका में मिला फायदा

आपको बता दें कि लखनऊ ने अपना पहला मैच हारने के बाद अगले तीन मैचों में लगातार जीत हासिल की है। खासतौर पर गुजरात के खिलाफ मिली जीत के साथ ही अंक तालिका में टीम को बड़ा फायदा हुआ है। अब एलएसजी 4 मैचों में 3 जीत और 6 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ पहुंची है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के दो मैचों का बदला शेड्यूल, अब नए तारीखों पर खेले जाएंगे ये मुकाबले

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल रवि बिश्नोई वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।