इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स सबसे सफल टीमों में से एक है जिसने पांच बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। खास बात है कि चेन्नई के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों ने दूसरे टी20 क्रिकेट लीग्स में झंजे गाड़ने शुरू कर दिए हैं।
दरअसल, हम तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के बारे में बात कर रहे हैं । श्रीलंका के इस खिलाड़ी ने सीएसके को 2023 में आईपीएल चैपिंयन बनाने में अहम योगदान दिया था। मलिंगा जैसी बॉलिंग एक्शन से बल्लेबाजों को चारो-खाने चित करने वाले पथिराना को अब बाकी के क्रिकेट लीग में भी सम्मान मिलना शुरू हो चुका है। हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि CSK के लिए IPL में खेलने वाले इस खिलाड़ी के लिए लंका प्रीमियर लीग के ऑक्शन में सबसे ऊंची बोली लगी है।
दरअसल, LPL की टीम कोलंबो स्ट्राइकर्स ने रिकॉर्ड 1,20,000 डॉलर की रकम में पथिराना को अपनी टीम में शामिल किया है। इसी के साथ यह दाएं हाथ का तेज गेंदबाज श्रीलंकाई क्रिकेट लीग के इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर बन चुका है।
यह भी पढ़ें: कितना कमाते हैं एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा ? CSK के खिलाड़ियों की सैलरी देख चौंक जाएंगे आप
Matheesha Pathirana has been acquired by Colombo Strikers.#LPLAuction #LPL2024 #LPLT20 #LankaPremierLeague pic.twitter.com/tUYaKFwKR2
— LPL – Lanka Premier League (@LPLT20) May 21, 2024
आईपीएल 2024 में किया शानदार प्रदर्शन
बता दें कि स्टार गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इस सीजन खेले 6 मैचों में पथिराना ने 13 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका औसत 7.68 भी काफी अच्छा था। हालांकि, चोट की वजह से वह बीच टूर्नामेंट को छोड़कर वापस श्रीलंका लौट गए थे जिस वजह से सीएसके को भारी खामियाजा भुगतना पड़ गया। रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई 17वें आईपीएल सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना सकी।