• डीएलएस मेथड के सह आविष्कारक का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।

  • क्रिकेट में अक्सर DLS नियम का इस्तेमाल किया जाता ताकि बारिश से प्रभावित मुकाबलों के नतीजें निकाले जा सके।

जिस शख्स ने क्रिकेट को दिया DLS नियम, उसने दुनिया को कहा अलविदा
डीएलएस नियम (फोटो: ट्विटर)

क्रिकेट में अक्सर DLS नियम का इस्तेमाल किया जाता ताकि बारिश से प्रभावित मुकाबलों के नतीजें निकाले जा सके। इसी से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। DLS का आविष्कार करने वाले फ्रैंक डकवर्थ ने 84 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो.कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, डकवर्थ का 21 जून को निधन हो चुका है।

बता दें कि डकवर्थ वो शख्स थे जिन्होंने अपने साथी सांख्यिकीविद् टोनी लुईस के साथ मिलकर डीएलएस मेथड को तैयार किया था। पहली बार इस नियम को क्रिकेट में साल 1997 में ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किया गया था। करीब चार साल के बाद यानि 2001 में इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्सिल ने इस पूरी तरह से लागू करने की मंजूरी दे दी थी।

Frank Duckworth
फ्रैंक डकवर्थ (फोटो: ट्विटर)

यह भी पढ़ें: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन ने दुनिया को कहा अलविदा, मौत की वजह को लेकर उठने लगे सवाल

साल 1961 में यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल से फिजिक्स में पढ़ाई कर चुके डकवर्थ ने आईसीसी के लिए सलाहकार सांख्यिकीविद् के रूप में कई सालों तक काम किया। हालांकि, उन्होंने 2014 में संन्यास ले लिया था। उनके अलावा लुईस ने भी इस काम को छोड़ दिया था। हालांकि, एक ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकीविद् स्टीवन स्टर्न ने इस नियम की बेहतरी के लिए कुछ सुधार किए। लिहाजा, नियम को DL मेथड से DLS यानि डकवर्थ-लुईस-स्टर्न नाम दे दिया गया।

कब किया जाता है इस नियम का इस्तेमाल

बता दें कि DLS मेथड को बारिश या किसी अन्य कारण से मैच में देरी होने की स्थिति में इस्तेमाल किया जाता है। इसके तहत ओवरों में कटौती करते हुए मैच को पूरा कराया जाता है। इसके लिए कई पहलुओं पर ध्यान दिया जाता है। जैसे कि फिलहाल स्कोर कितना है, कितने ओवर बीत चुके हैं, कितने रन चाहिए समेत कई चीजें शामिल है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट छोड़कर सिंगर बन जाएंगे आजम खान! पाकिस्तानी क्रिकेटर का गिटार बजाने के साथ गाना गाते वीडियो आया सामने

टैग:

श्रेणी:: न्यूज़

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।