पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हसन को खराब फॉर्म की वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, यह पाकिस्तानी गेंदबाज अपने दमदार सेलिब्रेशन के लिए जाना जाता रहा है, जिससे कई बार वो मजाक के भी पात्र बन चुके हैं।
गौरतलब है कि साल 2018 में जिम्बाब्वे के दौरे पर इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद ऐसा अनोखा सेलिब्रेशन कर डाला था जिस वजह से उनका कंधा खिसक गया था। कुछ ऐसा ही सेलिब्रेशन एक बार फिर हसन की ओर से देखने को मिला है। दरअसल, वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने के बाद यह पाकिस्तानी गेंदबाज अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए मेहनत कर रहा है। इसी कड़ी में हसन को इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट में वारविकशायर के लिए खेलते हुए देखा जा रहा है।
नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हसन अली ने अपना मशहूर ‘जनरेटर’ सेलिब्रेशनल करने की कोशिश की और वह उन्हें भारी पड़ गया। हुआ यूं कि, हसन ने ऑली स्टोन को अपनी शानदारी यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया जिसके बाद उन्होंने अपने सेलिब्रेशन किया, लेकिन इसी दौरान तेज गेंदबाज को पसलियों में तकलीफ हुई। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह दर्द में है जिसके बाद फिजियो को बुलाते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बस में लगी गर्मी लगी तो पाकिस्तानी खिलाड़ी ने नोटों से ही पोछ लिया पसीना, वीडियो देख हैरान हुए लोग
यहां देखें वीडियो:
Déjà vu! #IYKYK
.
.#VitalityBlast #FanCode pic.twitter.com/Qb8PnpDCFI— FanCode (@FanCode) June 3, 2024
Hasan Ali can't beat this cult classic of Hasan Ali pic.twitter.com/WUjtVFLmBW
— sujay anand (@imsujayanand) June 3, 2024
बहरहाल, मैच में अली ने दो विकेट लिए, जिससे वारविकशायर ने 22 रन से जीत हासिल की। हालांकि क्ल्ब ने अली की चोट को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक तौर पर बयान नहीं दिया है। उम्मीद की जा रही है कि 7 जून को लंकाशायर के खिलाफ तीसरे टी20 ब्लास्ट 2024 मैच से पहले वह पूरी से फिट जो जाएंगे।