आईपीएल 2024 (IPL 2024) का बिगुल बजने में अब महज कुछ ही दिन बचे रह गए हैं। ऐसे में सभी टीमों ने तैयारी भी जोरों-शोरों से शुरू कर दी है। वहीं, इन दिनों धोनी की कप्तानी वाली पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है जिसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) के कब तक खेलने के साथ नए कप्तान को लेकर भी लगातार बहस हो रही है।
गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल 2024 में भी चेन्नई सुपरकिंग्स को लीड करने वाले 42 वर्षीय एमएस धोनी अपने क्रिकेटिंग करियर के अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल का 17वां सीजन उनके लिए आखिरी हो सकता है। उनके इस आईपीएल सीजन के बाद फ्रेंचाइजी क्रिकेट से रिटायरमेंट की सुगबुगाहट के बीच नए कप्तान को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इस लिस्ट में सबसे टॉप पर चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का नाम आ रहा है। आईए जानते हैं वो तीन कारण जो इस युवा बल्लेबाज को चेन्नई की कप्तानी के लिए परफेक्ट चेहरा बनाता है।
1) दमदार प्रदर्शन
साल 2019 के आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गायकवाड़ को उनके बेस प्राईस 20 लाख में खरीदा था। हालांकि, 2019 सीजन में उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला, जबकि 2020 के आईपीएल सीजन में खेले महज 6 मैचों में गायकवाड़ ने 200 से ज्यादा रन बनाए। वहीं, 2021 आईपीएल सीजन के सभी 16 मैचों में मिले मौके को अच्छे से भुनाते हुए युवा बल्लेबाज ने 635 रन बना डाले और ऑरेंज कैप भी जीत लिया। इसका फायदा क्रिकेटर को 2022 ऑक्शन में मिला जब सीएसके ने अपने ओपनर को 6 करोड़ की मोटी रकम में रिटेन किया।
आईपीएल के पिछले सीजन यानि 2023 में गायकवाड़ ने एक बार कहर बरपाते हुए 16 मैचों में 590 रन बनाए जिसने चेन्नई को अपनी पांचवी ट्रॉफी दिलाने में मदद की। ऐसे में माना जा रहा है कि चेन्नई के लिए लतागार अच्छा प्रदर्शन करने वाले गायकवाड़ को धोनी के बाद चेन्नई की कमान सौंपी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: वो तीन खिलाड़ी जो डेवोन कॉनवे की गैरमौजूदगी में बन सकते हैं CSK के ओपनर, जानें IPL 2024 में कौन बनेगा रुतुराज का पार्टनर!
2) युवा भारतीय खिलाड़ी
दरअसल, आईपीएल की लगभग सभी टीमों का यह शुरू से फंडा रहा है कि टीम की कमान कोई भारतीय खिलाड़ी की संभाले। इसका सीधा फायदा भारतीय टीम को भी मिलता है जब कोई युवा खिलाड़ी आईपीएल टीम को लीड करने के बाद भारत के लिए अच्छा खेलता है क्योंकि दबाव में उसे खेलने की आदत हो चुकी होती है।
आईपीएल 2024 सीजन की ही बात करें तो ऐसी कई टीमें है जिसे युवा भारतीय खिलाड़ी लीड कर रहे हैं जिनमें दिल्ली के लिए ऋषभ पंत, राजस्थान के लिए संजू सैमसन, गुजराट टाइटंस के लिए शुभमन गिल, कोलकाता के लिए श्रेयस अय्यर सहित कई और टीमें भी शामिल हैं। इसलिए माना जा रहा है कि युवा खिलाड़ी होने के नाते ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट का भी भविष्य हैं। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी गायकवाड़ को दी जा सकती है।
3) कप्तानी का अनुभव
आपको बता दें कि गायकवाड़ का पास कप्तानी का अनुभव भी है। इस युवा बल्लेबाज ने 2021 मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी की और पांच मैचों में 51.80 की औसत से 259 रन बनाए, जिसमें तीन अर्द्धशतक शामिल थे। वह टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर भी रहे थे। टी-20 क्रिकेट में कप्तानी की शुरूआत 2023 में महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) से होती है जब स्टार क्रिकेकर को ‘पुनेरी बप्पा’ ने 3 साल के लिए 14.8 खरीदा।
गायकवाड़ की कप्तानी में पुनेरी ने लीग के शुरूआती 2023 सीजन को जीता था। इसके अलावा पिछले साल खत्म हुए एशियन गेम्स 2022 में भी टीम इंडिया ने गायकवाड़ की कप्तानी में ही गोल्ड जीता था। कप्तानी का अनुभव होने की वजह से वह चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी पद के लिए परफेक्ट उम्मीदवार हो सकते हैं।
फेल हुए जडेजा
आपको बताते चलें कि साल 2022 में धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के भविष्य को देखते हुए बीच टूर्नामेंट में ही जडेजा को कप्तानी सौंप दी थी। हालांकि, कप्तानी के मामले में शानदार ऑलराउंडर पीछे रहा गया। जड्डू को कप्तान के तौर पर लगातार हार मिली, जिस वजह से उन्होंने वापस कप्तानी की जिम्मेदारी धोनी के दे दी। इस वजह से धोनी आईपीएल 2023 में फिर से कप्तानी की और टीम को पांचवी बार ट्रॉफी दिलाने में सफल हुए। फिलहाल, 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 में धोनी ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।