• निजी कारणों से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं।

  • इस सीजन LSG की शुरूआत खराब रही है।

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम में शामिल हुआ न्यूजीलैंड का ये स्टार गेंदबाज
न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपना पहला मैच हार चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए टूर्नामेंट में बाकी बचे मैचों से पहली बड़ी खुशखबरी आई है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली (David Willey) को आईपीएल 2024 ऑक्शन में लगभग 2 करोड़ की रकम में लखनऊ ने खरीदा था। हालांकि, इंग्लिश गेंदबाज ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहने का फैसला लिया है। जिसको देखते हुए फ्रेंचाइजी ने न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया है।

दरअसल, न्यूजीलैंड के लिए 25 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेल चुके स्टार गेंदबाज मैट हेनरी (Mat Henry) को विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर एलएसजी में शामिल किया गया है। आईपीएल ऑक्शन में 1.25 करोड़ की बेस प्राइस पर उतरे मैनरी को कोई खरीददार नहीं मिला था, लेकिन अब इसी रकम में तेज गेंदबाज को आईपीएल 2024 के बाकी बचे मैचों के लिए लखनऊ ने खरीद लिया है।

David Willey and Mat Henry
LSG में डेविड विली की जगह मैट हेनरी ने ले ली है। (फोटो: ट्विटर)

आपको बता दें कि इससे पहले हेनरी चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के साथ भी जुड़ चुके हैं। साल 2014-15 में सीएसके का हिस्सा रहे हेनरी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 2017 में पंजाब ( उस समय किंग्स XI पंजाब) के लिए उन्होंने दो मैच खेला है।

यह भी पढ़ें: 15 करोड़ से भी ज्यादा कमाते हैं केएल राहुल, जानें लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी

मजबूत हुई LSG की गेंदबाजी लाइनअप

लखनऊ के पास पहले से ही नवीन उल हक, मोहसिन खान और शमर जोसेफ के रूप में अच्छा खासा तेज गेंदबाजी अटैक है। वहीं, हेनरी के टीम में शामिल होने से LSG की बॉलिंग लाइनअप और मजबूत होती दिख रही है। भले ही इस किवी गेंदबाज को आईपीएल का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन अपनी नेशनल टीम के लिए इस खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया है। कुल खेले 17 टी-20आई मैचों में हेनरी के नाम 20 विकेट दर्ज है जिसमें 32 रन देकर 3 विकेट चटाकाना बेस्ट बॉलिंग फिगर है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा ये स्टार खिलाड़ी, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल लखनऊ सुपर जायंट्स

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।