भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में बीते रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेल अपना पुराना रूप दिखाया, लेकिन इससे पहले उनके एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।
दरअसल, आईपीएल का 29वां मैच खेलने मुंबई पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान धोनी अहम मुकाबले से पहले बीसीसीआई हेडक्वाटर्स पहुंचे। जहां कैप्टन कूल अपनी कप्तानी में भारत के लिए जीते आइसीसी ट्रॉफी को निहारते नजर आए। इस दौरान धोनी 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में जड़े आखिरी छक्के की फोटो फ्रेम पर अपना ऑटोग्राफ देते भी दिखे। BCCI ने अपने ऑफिशियर ट्विटर हैंडल पर वीडियो को अपलोड किया है।
आपको बता दें कि धोनी अपनी अगुवाई में भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी नाम करा चुके हैं। सबसे पहले साल 2007 में उनकी कप्तानी में ही भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण का खिताब जीता था। इसके बाद साल 2011 में श्रीलंका को हराकर वनडे विश्व कप पर भी टीम इंडिया ने कब्जा कर लिया। यह दूसरा मौका था जब भारतीय टीम ने 50 ओवर फॉर्मेट का आईसीसी खिताब जीता। इससे पहले कपिल देव की कप्तानी में भारत ने साल 1983 यह कारनामा कर दिखाया था। वहीं, 2011 के बाद साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने जीत का परचम लहराया।
यहां देखें वीडियो:
A trip down the memory lane 🏆
The legendary MS Dhoni is back where he created history, in Mumbai 👏👏#TeamIndia | @msdhoni pic.twitter.com/YWCL5yIjVL
— BCCI (@BCCI) April 14, 2024
यह भी पढ़ें: तो इस वजह से 2007 में मिली थी धोनी को भारत की कप्तानी? सचिन तेंदुलकर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
आईपीएल में भी धोनी का बोलबाला
जहां धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान खूब नाम कमाया है, ठीक उसी तरह आईपीएल में उनका बोलबाला रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज की कप्तानी में चेन्नई ने 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा किया। खास बात यह है कि अब तक वह इस टी-20 लीग में खेले गए सभी सीजन में सबसे ज्यादा 11 बार आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं।
वानखेड़े में गरजे धोनी
आईपीएल के 17वें संस्करण में धोनी भले ही बतौर कप्तान नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उनके बल्ले ने गरजना नहीं छोड़ा। थाला ने दिल्ली के खिलाफ भी 16 गेंदों में 37 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। वहीं, मुंबई के खिलाफ भी थाला ने लगातार तीन छक्कों की मदद से 4 गेंदों में 20 रन जड़ दिए। चेन्नई के पूर्व कप्तान की बल्लेबाजी के महत्व को इस बात से समझा जा सकता है कि वानखेड़े में खेले गए हाई स्कोरिंग मैच में सीएसके ने 20 रन से जीत हासिल की।