टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में चार मैचों की टी20 खेला। हालांकि, बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से पहले बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को बड़ी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह चौथे और आखिरी टी20 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ मेजबान टीम सीरीज भी हार गई। गौर करने वाली बात ये है कि सीरीज में पाकिस्तान की टीम एक भी मुकाबल नहीं जीत सकी। वर्ल्ड कप से पहले बड़ी हार के बाद खासतौर पर पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज आजम खान को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है।
बता दें कि सोशल मीडिया यूजर्स आजम के खराब प्रदर्शन से काफा नाखुश हैं। उनका मानना है कि इस खिलाड़ी का टीम में सेलेक्शन प्रदर्शन नहीं बल्कि नेपोटिज्स की वजह से हुआ है। आईए जानते हैं क्रिकेट फैंस ऐसा क्यों कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बस में लगी गर्मी लगी तो पाकिस्तानी खिलाड़ी ने नोटों से ही पोछ लिया पसीना, वीडियो देख हैरान हुए लोग
Struggle against spinners, can't play pacers and worst wicket keeper. Babar Azam and Pakistani selectors are literally shameless. They don't even know that how much fitness is important for any athlete to succeed. Azam Khan is the worst cricketer any T20 side can have.#ENGvPAK pic.twitter.com/GtPAUl2rIy
— Tehseen Qasim (@Tehseenqasim) May 31, 2024
PCB ko chahiye keh ICC se baat kar ke Azam Khan ki jagah 60, 60 kg walay 2 players khila le#PAKvsEng #PAKvENG pic.twitter.com/WZyj4GmgVE
— Pehn Di Siri (@PehnDiSiri) May 30, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2021 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले आजम खान पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी के बेटे है। वह कोई और नहीं बल्कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान हैं। आजम के पिता ने 1990 से लेकर 2004 तक पाकिस्तान के लिए 289 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6007 रन बनाए हैं। चूंकि, मोइन खान पाकिस्तान के पूर्व प्लेयर रह चुके हैं, यही वजह है कि आजम के ऊपर ये आरोप लग रहे हैं कि उन्हें पाकिस्तान टीम में जगह नेपोटिज्म की बदौलत मिली है।
इंग्लैंड के खिलाफ ही किया था डेब्यू
बता दें कि साल 2017 मे अपना क्रिकेट करियर शुरू करने वाले आजम ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ही डेब्यू किया था। हालांकि, पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर वह इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ कमाल नहीं दिखा सके हैं। इसका अंदाजा उनके खराब प्रदर्शन से लगाया जा सकता है। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 13 टी20 मैच खेले है जिसमें 9.8 की औसत और 135.4 की स्ट्राइक रेट से महज 88 रन बनाए हैं।