• गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।

  • आईपीएल 2024 अंक तालिका में मुंबई इंडियंस की हालत खराब है।

IPL 2024: CSK की जीत के बाद Points Table में बड़ा उठापटक, इस टीम ने किया टॉप
सीएसके की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव (फोटो: ट्विटर)

दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 टूर्नामेंट के शुरू हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुए है कि टीमों ने अपने प्रदर्शन से फैंस के एंटरटेनमेंट को दोगुना कर दिया है। इतने कम दिनों में एक से एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।  बीते मंगलवार (26 मार्च) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 7वां मुकाबला चेपॉक में खेला गया जिसमें होम टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने गुजरात टाइंटस (GT) को 63 रनों से हरा दिया। सीएसके की इस जीत के साथ आईपीएल की अंक तालिका ( IPL 2024 Points Table) में बड़ा उठापटक देखने को मिला है।

टॉप पर यह टीम

गुजरात के लिए अपने होम ग्राउंड पर मिली जीत के बाद चेन्नई ने पॉइंट्स टेबल में टॉप कर लिया है। अब इस टीम के पास 2 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक है और नेट रनरेट (+1.979) भी काफी बेहतर है। जबकि दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (RR) है जिसके पास अब तक खेले 1 मैच में जीत के साथ 2 अंक है। वहीं, केकेआर (KKR) भी अब तक खेले 1 मैच में मिली जीत के साथ तीसरे नंबर है।

यह भी पढ़ें: कितना कमाते हैं विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल? जानें RCB के खिलाड़ियों को मिलने वाली सैलरी

आरसीबी ने मारी छलांग

गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को अपने पहले मैच में चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जिससे यह टीम अंक तालिका में नीचले स्थान पर गई। हालांकि, अपने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए बेंगलुरू ने पंजाब को हरा दिया और पांचवें स्थान पर पहुंच गई। फिलहाल, फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली इस टीम के 2 मैचों में 2 अंक हैं।

मुंबई की हालत खराब

अपने पहले मैच में गुजरात से मिली 6 रन से हार के बाद मुंबई इंडियंस (MI) फिलहाल आठवें स्थान पर है। चूंकि, आज यानि 27 मार्च को मुंबई का हैदराबाद के खिलाफ मैच है जिसे जीतकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर जाने का शानदार मौका है।

IPL 2024 Points Table till 26th march
26 मार्च तक आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (फोटो: ट्विटर)

चूंकि, अभी टूर्नामेंट की शुरूआत ही हुई है, ऐसे में प्लेऑफ में जाने वाले टीमों का अंदाजा पहले हाफ के बाद लगाया जा सकेगा। अभी ये कहना जल्दीबाजी होगी कि जो टीम फिलहाल टॉप-4 में है वो क्वालिफाई कर सकती है।

यह भी पढ़ें: पंजाब के खिलाफ खूब गरजा विराट कोहली का बल्ला, मैच के बाद इशारों ही इशारों में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर कह दी ये बड़ी बात

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।