आईपीएल 2024 में ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में टॉप पर खड़े विराट कोहली से ताज छीना हो। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार ओपनर कोहली आईपीएल के पहले पांच हफ्ते तक इस रेस में सबसे आगे रहे। वह अब तक खेले 10 मैचों में 71 की औसत से 500 रन बना चुके हैं। हालांकि, अब उनकी बादशाहत खत्म हो चुकी है और ये काम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ने कर दिखाया है।
रुतुराज गायकवाड़ पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में कोहली को पछाड़ दिया है। यानि अब यह कैप गायकवाड़ के सिर पर सज चुका है। गायकवाड़ ने कुल खेले 10 मैचों में 509 रन बना दिए है। इस दौरान उनका औसत 63.63 का रहा है। कोहली दूसरे नंबर पर आ चुके हैं। जबकि, गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन इस रेस में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। सुदर्शन ने 10 मैचों में 46 की औसत से 418 रन बनाए हैं।
खास बात है कि ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में दो और भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले केएल राहुल 10 मैचों में 406 रन बनाने की बदौलत चौथे स्थान पर हैं। वहीं, चोट के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत रेस में पांचवे पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने अब तक खेले 11 मैचों में 398 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत और सैमसन को मिली जगह, यहां देखें पूरा स्क्वाड
पर्पल कैप लीडरबोर्ड की बात करें तो, अब भी मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कब्जा है। बुमराह ने कुल खेले 10 मैचों में महज 6.40 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट झटके हैं। दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: मुस्तफिजुर रहमान और हर्षल पटेल हैं। भले ही दोनों ने 14-14 विकेट चटकाए हैं, लेकिन पॉजिशन में अंतर इकॉनमी की वजह से है। जहां सीएसके के रहमान ने 9.26 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है तो वहीं, पंजाब किंग्स के पटेल ने 10.24 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।