• भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में होने वाले पांचवें टेस्ट में दो स्टार खिलाड़ी अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।

  • इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से आगे है टीम इंडिया।

धर्मशाला टेस्ट में बनेगा अनोखा रिकॉर्ड, एक साथ ये दो स्टार खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट
रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स (फोटो: ट्विटर)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पांचवां और आखिरी मुकाबले में महज एक दिन बचा है। 7 मार्च से धर्मशाला में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में एक अनोखा रिकॉर्ड बनने जा रहा है।

दरअसल, पांचवें टेस्ट में एक साथ दो खिलाड़ी एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे। जिन दो खिलाड़ियों के नाम यह उपलब्धि हासिल होगी उनमें भारत के स्टार स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) शामिल हैं। बता दें कि दोनों खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच धर्मशाला में खेलेंगे। ऐसा बहुत बेहद कम बार देखने को मिलता है जब कोई दो खिलाड़ी एक साथ इस बड़े मुकाम को हासिल करे।

Ravichandran Ashwin and Jonny Bairstow
रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो (फोटो: ट्विटर)

साल 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन ने अब तक के अपने 99 टेस्ट मैच करियर में 500 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इस मामले में अनिल कुंबले के बाद वह दूसरे अकेले भारतीय है। इसके अलावा उनके बल्ले से 5 शतक और 14 अर्धशतक भी निकले हैं। वहीं, 2012 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले जॉनी बेयरस्टो ने अपने 99 टेस्ट मैचों के करियर में 5974 रन बनाए हैं जिसमें 167* सर्वाधिक स्कोर है। धर्मशाला टेस्ट में बेयरस्टो 100 शतक का आंकड़ा तो छू ही लेंगे, लेकिन इसके अलावा वह 26 रन बनाने के साथ ही टेस्ट में अपने 6000 रन भी पूरे कर लेंगे।

यह भी पढ़ें: प्राईवेट हेलिकॉप्टर से धर्मशाला पहुंचे भारतीय कप्तान, स्वैग देख उड़े क्रिकेट फैंस के होश

आपको बता दें कि 7 मार्च को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा दूसरी बार होगा जब दोनों टीम से एक-एक खिलाड़ी (अश्विन और बेयरस्टो) अपना 100वां टेस्ट कैप हासिल करेंगे। इससे पहले साल 2013 इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया एशेज टेस्ट सीरीज के दौरान एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड) और माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) ने अपना-अपना 100वां टेस्ट कैप हासिल किया था। जबकि 8 मार्च, 2024 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट में पूर्व और वर्तमान किवी कप्तान केन विलियमसन और सिम साउदी अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे।

बहरहाल, भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले ही 3-1 से अजेय बढ़त बनाई हुई है। अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें 4-1 से सीरीज पर है। वहीं, बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली मेहमान अंग्रेजी टीम आखिरी टेस्ट जीत सम्मान के साथ घर वापस जाना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: पाटिदार या पडिक्कल, जानें क्या हो सकती है धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

टैग:

श्रेणी:: इंग्लैंड भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।