• विश्व कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

  • ग्लोबल टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

पाकिस्तान को सपोर्ट करेंगे भारतीय फैंस – वर्ल्ड कप को लेकर शोएब अख्तर का चौंकाने वाला बयान आया सामने
वर्ल्ड कप को लेकर शोएब अख्तर का चौंकाने वाला बयान आया सामने (फोटो: ट्विटर)

दुनिया के सबसे भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट, वनडे विश्व कप 2023 (World Cup) के शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है, सभी भाग लेने वाली टीमें भारत में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए लगन से तैयारी कर रही हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

पाकिस्तानी दिग्गज के मुताबिक इस बार जब वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला होगा तो भारतीय फैंस भी पाकिस्तान टीम का समर्थन करेंगे। शोएब का यह भी मानना है कि इस विश्व कप में भारतीय टीम पर काफी दबाव होगा, जबकि पाकिस्तान पर कोई दबाव नहीं होगा।

गौरतलब है कि विश्व कप में सबसे हाई वोल्टेज मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होता है, जिस पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें टिकी रहती हैं। आपको बता दें, वनडे वर्ल्ड कप में मेन इन ग्रीन टीम इंडिया को कभी नहीं हरा पाई है। हालांकि, इस बार टीम के जबरदस्त फॉर्म को देखकर पाकिस्तानी फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उनकी टीम इस बार इतिहास बदलने में कामयाब रहेगी। आगामी 14 अक्टूबर को विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के पहले मैच के लिए संजय बांगड़ ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, तीन स्पिनर को किया शामिल

भारत के लोग पाकिस्तान को करेंगे सपोर्ट: शोएब अख्तर

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान शोएब ने बताया कि भारत के ऊपर इस बार के वर्ल्ड कप में बेहद दबाव रहेगा। उन्होंने कहा – “भारत के ऊपर काफी ज्यादा प्रेशर होगा। वहां की मीडिया खिलाड़ियों पर काफी दबाव बना देती है। दूसरी तरफ पाकिस्तान की अगर बात करें तो उनके ऊपर कोई दबाव नहीं रहेगा। केवल थोड़ा बहुत मीडिया और क्राउड का रहेगा लेकिन इसके अलावा पाकिस्तान के ऊपर कोई दबाव नहीं रहेगा। मुझे पूरा यकीन है कि भारत का क्राउड पाकिस्तान को पूरी तरह से सपोर्ट करेगा। मुझे याद है चेन्नई में किस तरह से क्राउड ने पाकिस्तान को सपोर्ट किया था। मैं जहां भी खेला हूं वहां पर मुझसे किसी भी तरह की कोई बदतमीजी नहीं हुई। भारत का क्राउड सबसे शांत क्राउड है लेकिन उनकी टीम पर अपने लोगों के सामने खेलने का प्रेशर जरूर रहेगा।”

बताते चले की वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत विजेता इंग्लैंड और पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: विश्व कप के लिए शिखर धवन ने चुनी अपनी ड्रीम वनडे XI, शुरुआती 5 खिलाड़ियों में इन दो भारतीय को किया शामिल

टैग:

श्रेणी:: शोएब अख्तर

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।