• चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों मिली 63 रनों की हार के बाद गुजरात टाइटंस के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

  • आईपीएल 2024 में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल GT की कप्तानी कर रहे हैं।

CSK से मिली हार के बाद GT की हुई थू-थू, IPL में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल आईपीएल 2024 (फोटो: ट्विटर)

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी पिछले सीजन के फॉर्म को बरकरार रखा है। जहां यह टीम डिफेंडिंग चैंपियन रह चुकी है वहीं, इस बार भी कुछ इसी मूड में है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 17वें सीजन में अब तक खेले अपने दोनों मैचों में सीएसके ने अपनी विरोधी टीम को धूल चटाया है। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को 6 विकेट तो वहीं दूसरे मैच में गुजरात टाइंटस (GT) को 63 रनों से हरा दिया है।

मंगलवार (26 मार्च) को अपने होम ग्राउंड चेपॉक में गुजरात के खिलाफ खेले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने बोर्ड पर 206 रन टांग दिए। शिवम दुबे (Shivam Dube) ने 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 51 रन की पारी खेली। उनके अलावा रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने (36 गेंदों में 45 रन) और रचिन रवींद्र ( 20 गेंदों में 46 रन) का बड़ा योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात 20 ओवर में महज 143 रन बना सकी। जीटी के लिए साई सुदर्शन सर्वाधिक स्कोरर रहे। उन्होंने 31 गेंदों में 37 रन की पारी खेली।

IPL में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

आपको बता दें कि चेन्नई के खिला मिली हार गुजरात के लिए उसके अब तक के आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी हार है। 2022 की चैंपियन टीम रही जीटी को मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन 27 रन से हराया था। मैच में मुंबई ने 218 रन का विशाल सा स्कोर खड़ा किया जवाब में यह टीम 191 रन ही बना सकी। जबकि IPL 2024 क्वालिफायर-1 में चेन्नई के हाथों 15 रन से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि इस सीजन शुभमन गिल की कप्तानी में यह रिकॉर्ड और भी शर्मनाक हो चुका है।

यह भी पढ़ें: BCCI ने IPL 2024 के बाकी बचे सभी मैचों के शेड्यूल का किया ऐलान, चेन्नई में खेला जाएगा फाइनल

गिल संभाल रहे कप्तानी

भले ही गिल की कप्तानी वाली गुजरात को अपने दूसरे मैच में चेन्नई के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन ये याद रखना चाहिए इस टीम ने अपने पहले में मुंबई इंडियंस (MI) को 6 रन से मात दी थी। ऐसे में टूर्नामेंट में जीटी को कमतर आंकना बिल्कुल सही नहीं होगा। अब गुजरात का अगला मुकाबला 31 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होगा।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में धूल चटा पाएगा भारत? बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शेड्यूल का हुआ ऐलान

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल गुजरात टाइटंस

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।