• मुंबई इंडियंस को हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2024 Points Table में लंबी छलांग मारी है।

  • अंक तालिका में चेन्नई सुपरकिंग्स की बादशाहत कायम है।

IPL 2024: MI को रौंद SRH ने Points Table में लगाई लंबी छलांग, चेन्नई टॉप पर बरकरार
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी आईपीएल 2024 (फोटो: ट्विटर)

बीते बुधवार (27 मार्च) को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया, लेकिन अंत में जीत मेजबानों की ही होती है। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने बोर्ड पर अब तक के आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक स्कोर 277 रन बना दिया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने भी लड़ाई लड़ी, लेकिन अंत में 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हैदराबाद को मिली जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।

हैदराबाद ने लगाई लंबी छलांग

गौरतलब है कि  SRH को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के अपने पहले में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के हाथों 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली हैदराबाद ने अपने दूसरे मैच में होम ग्राउंड का फायदा उठाते हुए मुंबई को रौंद दिया और Points Table में बड़ी छलांग लगा ली। जहां पहले मैच के बाद SRH सांतवें स्थान पर था, लेकिन दूसरा मैच जीतते ही नेट रनरेट में सुधार करने के साथ-साथ तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है। अब कुल खेले 2 मैचों में इस टीम के पास 2 अंक है और नेट रनरेट (0.675) भी बेहतर हो गया है।

यह भी पढ़ें: CSK से मिली हार के बाद GT की हुई थू-थू, IPL में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

मुंबई को हुआ नुकसान

अपने पहले मैच में गुजरात से मिली हार के बाद मुंबई तो पहले ही पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर थी। वहीं, दूसरे मैच में भी मिली हार के बाद एक पायदन खिसकर नौवें स्थान पर आ गई है। अब तक कुल 2 मैच खेलने के बाद MI के पास 0 अंक हैं और इस दौरान नेट रनरेट (-.925) भी खराब है।

IPL 2024 Points Table
मुंबई बनाम हैदराबाद मैच के बाद आईपीएल 2024 अंक तालिका (फोटो: ट्विटर)

आपको बता दें कि अपने पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज करने वाली इकलौती टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अब भी Points Table में पहले पायदान पर मौजूद है। दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (RR) है जिसने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराया था।

यह भी पढ़ें: राशिद खान की गेंदों पर एक के बाद एक छक्के जड़कर समीर रिजवी ने जीता एमएस धोनी का दिल, देखें ये वायरल वीडियो

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।